Advertisement
मारपीट का मामला दर्ज
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के जामू निवासी श्यामलाल राणा ने जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही 12 लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में कहा गया है न्यायालय द्वारा रोक के बावजूद वासुदेव राणाa द्वारा उक्त विवादित जमीन की जुताई कर रहा […]
मरकच्चो : थाना क्षेत्र के जामू निवासी श्यामलाल राणा ने जमीनी विवाद को लेकर गांव के ही 12 लोगों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में कहा गया है न्यायालय द्वारा रोक के बावजूद वासुदेव राणाa द्वारा उक्त विवादित जमीन की जुताई कर रहा था. इसकी सूचना उन्होंने थाना प्रभारी को दी.
मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने सभी को थाने पर आने को कहा पर जैसे ही थाना प्रभारी वहां से निकले. लोगों ने लाठी डंडे व टांगी से उनके व उनके परिवार वालों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे स्वयं व उनके परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गये. श्यामलाल राणा ने बताया कि पूर्व में भी कई बार उक्त लोगों द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है, जिसे लेकर थाना में मामला भी दर्ज है.
दिये आवेदन में बासुदेव राणा, इंद्रदेव राणा, अंगलाल राणा, पवन राणा, जितेंद्र राणा, मंजू देवी, सावित्री देवी, कैली देवी, राजेंद्र राणा, सोहवा देवी व रंजीत राणा को आरोपी बनाया गया है. वहीं दूसरे पक्ष के अंगलाल राणा ने भी 11 लोगों पर मारपीट करने का आरोपी बनाते हुए थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement