19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतगावां थाना क्षेत्र के भदाली से बीते वर्ष 2016 में अपहृत हुए

कोडरमा : सतगावां थाना क्षेत्र के भदाली से बीते वर्ष 2016 में अपहृत हुए बालक धर्मेंद्र कुमार (पिता मुसाफिर प्रसाद यादव) को पुलिस ने तेलंगाना राज्य के मेडक जिला अंतर्गत हैदराबाद नागपुर हाइवे स्थित एक होटल से बरामद किया है. बालक की बरामदगी को लेकर सतगावां थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार के नेतृत्व में एक […]

कोडरमा : सतगावां थाना क्षेत्र के भदाली से बीते वर्ष 2016 में अपहृत हुए बालक धर्मेंद्र कुमार (पिता मुसाफिर प्रसाद यादव) को पुलिस ने तेलंगाना राज्य के मेडक जिला अंतर्गत हैदराबाद नागपुर हाइवे स्थित एक होटल से बरामद किया है. बालक की बरामदगी को लेकर सतगावां थाना प्रभारी मदन प्रसाद खरवार के नेतृत्व में एक टीम पिछले कई दिनों से तेलंगाना में कैंप कर रही थी और बरामदगी को लेकर प्रयास चल रहा था.

हालांकि, बरामदगी के बाद यह मामला अपहरण के रूप में सामने नहीं आ रहा है, बल्कि बालक लापता हो गया था, पर घटना को लेकर पूर्व में अपहरण का मामला दर्ज है. बालक की बरामदगी तब संभव हुआ, जब करीब ढाई साल से अपने बेटे के वापस नहीं आने पर मां ने मुख्यमंत्री जन संवाद में फरियाद लगायी. जानकारी के अनुसार सतगावां के दो बालक धर्मेंद्र कुमार व सुमन कुमार वर्ष 2016 में अचानक लापता हो गये थे. इस संबंध में परिजनों ने थाना कांड संख्या 37/18 दिनांक 3/7/18 दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद बच्चों की बरामदगी को लेकर कोई ठोस पहल नहीं हुई और न ही पुलिस को कोई खास सुराग मिला.
इस बीच धर्मेंद्र की मां ने मुख्यमंत्री जनसंवाद में फरियाद लगाई. जनसंवाद में मामला जाने के बाद एसपी को मामले की पूरी विस्तृत जांच करते हुए बालक की बरामदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. इसके पहले दर्ज मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा. गिरफ्तार आरोपी सतगावां निवासी का कहना था कि दोनों बच्चे काम के लिए साथ में गये थे, पर बीच रास्ते से गायब हो गये. इस गिरफ्तारी के बावजूद बच्चों की बरामदगी नहीं हुई. गत माह जब एसपी एम तमिल वाणन का कोडरमा में पदस्थापन हुआ तो एक बच्चा सुमन की बरामदगी संभव हो सका. इसके बाद दूसरे बच्चे धर्मेंद्र की बरामदगी को लेकर एसपी ने एक टीम तेलंगाना भेजी. यहां के शेरे पंजाब होटल से धर्मेंद्र को बरामद किया गया. धर्मेंद्र करीब सवा दो साल से होटल में काम कर रहा था, पर होटल मालिक ने एक भी पैसे नहीं दिये थे. पुलिस ने पहल करते हुए होटल मालिक सुरेंद्र सिंह से मजदूरी के एवज में डेढ़ लाख रुपये दिलाये. पुलिस सोमवार को बरामद बच्चे को लेकर कोडरमा पहुंची. एसपी एम तमिल वाणन ने बताया कि किशोर का न्यायालय के समक्ष बयान कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें