कोडरमा : जिले में अवैध तरीके से चल रहे ढिबरा के कारोबार पर शिकंजा कसने को लेकर वन विभाग का अभियान जारी है. विभाग की टीम ने रविवार देर शाम ढिबरा लदे एक ट्रक (जेएच 02सी-2529) को जब्त किया. उक्त ट्रक पर करीब 12 टन ढिबरा लदा है, जिसकी कीमत लाखों रुपए बतायी जाती है.
जानकारी के अनुसार डीएफओ सूरज सिंह के निर्देश पर डोमचांच रेंजर केके ओझा ने कार्रवाई की. उक्त ट्रक का वन विभाग की टीम डोमचांच से पीछा करती रही, पर ट्रक चालक वाहन लेकर भगाने लगा. बाद में टीम ने तिलैया के महतो आहार के पास उक्त ट्रक को जब्त किया.
हालांकि मौके पर से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और चालक भी भागने में सफल रहा. छापामारी अभियान में रेंजर के अलावा वनपाल सुरेश चौधरी, वन रक्षी राजेश यादव, अमरेंद्र कुमार, राहुल कुमार आदि शामिल थे.