10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिन में तेज धूप ने सताया शाम को बारिश से राहत

झुमरीतिलैया : जिले का मौसम पिछले दो दिनों से सुबह-शाम बदल रहा है. सुबह से लेकर दोपहर तक जहां तपती गर्मी व गर्म हवाओं का असर जनजीवन पर व्यापक तौर पर दिख रहा है. वहीं बाद दोपहर शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल जा रहा है. इससे लोगों को कुछ देर के लिए ही […]

झुमरीतिलैया : जिले का मौसम पिछले दो दिनों से सुबह-शाम बदल रहा है. सुबह से लेकर दोपहर तक जहां तपती गर्मी व गर्म हवाओं का असर जनजीवन पर व्यापक तौर पर दिख रहा है. वहीं बाद दोपहर शाम होते ही मौसम का मिजाज बदल जा रहा है. इससे लोगों को कुछ देर के लिए ही सही पर राहत मिल रही है. जानकारी के अनुसार मई माह में इस तपती धूप व गर्म हवाओं से लोगों का हाल बेहाल हो गया है.

अहले सुबह से ही तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी लोगों की परेशानी बढ़ा दे रही है.
सोमवार की दोपहर तक अधिकतम पारा 42 डिग्री के आसपास रहा. तापमान में बढ़ोतरी से बाजार में सन्नाटा पसर गया. बाजार के सड़कों पर दिख रहे कुछ एक लोग इस भीषण गर्मी से अपना बचाव के लिए अपने सिर व मुंह को दुपट्टे व गमछी से ढक कर छाता लेकर चल रहे थे. चिलचिलाती गर्मी से निजात पाने के लिए तो कुछ लोग लस्सी, कोल्ड ड्रिंक, तरबूज खीरा आदि का सेवन करते दिखे. इधर, अचानक दोपहर बाद मौसम ने करवट ले ली और झमाझम बारिश शुरू हो गयी. बारिश से लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी से निजात मिली. बारिश के बाद पारा में गिरावट के बाद मौसम सुहाना हो गया.
मौसम सुहाना होने के बाद सड़कों पर लोगों की भीड़ दिखी. सभी अपने कार्यों में लग गये. हालांकि, लगभग आधे घंटे तक हुए बारिश से शहर की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गयी. इस बारिश से शहर के मुख्य मार्गों की नालियों का पानी सड़क पर बहने लगा, वहीं कई जगहों पर जलजमाव तक हो गया. मुख्य सड़क पर जलजमाव से लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ा.
शहर के रांची पटना रोड स्थित सुंदर होटल के निकट विभाग द्वारा पेयजलापूर्ति के लिए सड़क किनारे पाइपलाइन बिछाने के लिए किये गये गड्ढे को सही ढंग से नहीं भरने की वजह से बारिश के बाद एक चारपहिया वाहन उसमें फंस गया. हालांकि करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उस गाड़ी को गड्ढे से निकाल जा सका. जिले में बारिश के बाद न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें