Advertisement
शिक्षा की गुणवत्ता बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य : कुलपति
कोडरमा : ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन झुमरीतिलैया के नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन शुक्रवार को विनोबा भावे विवि के कुलपति डॉ रमेश शरण ने किया. इस दौरान डॉ रमेश शरण, कुलसचिव डॉ बंशीधर प्रसाद रूखियार ने प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी, निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, ग्रिजली विद्यालय की प्राचार्या मधुलिका अग्रवाल, बचपन ए प्ले स्कूल […]
कोडरमा : ग्रिजली काॅलेज ऑफ एजुकेशन झुमरीतिलैया के नये प्रशासनिक भवन का उद्घाटन शुक्रवार को विनोबा भावे विवि के कुलपति डॉ रमेश शरण ने किया. इस दौरान डॉ रमेश शरण, कुलसचिव डॉ बंशीधर प्रसाद रूखियार ने प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी, निदेशक अविनाश सेठ, मनीष कपसिमे, ग्रिजली विद्यालय की प्राचार्या मधुलिका अग्रवाल, बचपन ए प्ले स्कूल की प्राचार्या अल्पना तिवारी व अन्य के साथ कॉलेज के सभी विभागों का भ्रमण किया.
कुलपति डॉ रमेश शरण ने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र में ग्रिजली परिवार ने प्राइमरी शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक जो व्यवस्था की है, वह सराहनीय है. हम सभी का कर्तव्य बनता है कि इस शिक्षा की गुणवत्ता को बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. एक शिक्षक के लिए शिक्षण कार्य करते समय सम्प्रेषण कौशल का होना बहुत आवश्यक है.
सम्प्रेषण कौशल से शिक्षक स्वयं अपना मूल्यांकन कर सकता है. वही शिक्षक विद्यार्थियों को प्रेरित भी करने में सक्षम होता है. ईश्वर की महान कृपा है कि हम सभी शिक्षक हैं और शिक्षण जैसे दुनिया का श्रेष्ठ कार्य करते हैं. हमें शिक्षक बनने पर गर्व है. सम्मानित अतिथि डॉ बंशीधर प्रसाद रूखियार ने कहा कि यह प्रशिक्षण संस्थान बीएड प्रशिक्षुओं के लिए वरदान है.
आज हमें प्राचीन मानवीय मूल्यों को निरंतर अत्याधुनिक तकनीक से नयी पीढ़ी तक पहुंचाना है. इससे पहले अपने स्वागत भाषण में निदेशक अविनाश सेठ ने कहा कि हम सभी का प्रयास है कि समाज में लोगों को शिक्षा के माध्यम से जागरूक करते रहें. संस्थान बीएड व डीएलएड प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने में पूरी तरह से सक्षम है. साथ ही साथ एनएसएस के द्वारा समाज को जागरूक करने का महत्वपूर्ण कार्यक्रम किया जा रहा है.
प्राचार्या डॉ संजीता कुमारी ने महाविद्यालय की उपलब्धियों व गतिविधियों को पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया. मौके पर छात्रों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये. बीएड प्रशिक्षु वर्णिता नाग ने स्वागत नृत्य, खुशबू सोनकर ने सोलो गीत, ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने ग्रुप डांस व इंदरवाटांड बस्ती के गोद लिए बच्चों ने समूह नृत्य प्रस्तुत किया. अतिथियों को प्राचार्या ने स्मृति चिह्न भेंट किया. कार्यक्रम का संचालन बीएड प्रशिक्षु हर्षिता व पुष्पिता, जबकि धन्यवाद ज्ञापन निदेशक मनीष कपसिमे ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement