Advertisement
मनमाने तरीके से चालान काटने का विरोध
जयनगर : प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों पर बालू उठाव में अनियमितता का सिलसिला बदस्तूर जारी है. कहीं फोटो कॉपी चालान दिया जा रहा है, तो कही अलग-अलग ट्रैक्टर चालकों से अलग-अलग राशि लेने की बात सामने आ रही है. सोमवार को इस घाल-मेल से आक्रोशित ट्रैक्टर मालिक व चालकों ने बांझेडीह फोरलेन चौक पर […]
जयनगर : प्रखंड के विभिन्न बालू घाटों पर बालू उठाव में अनियमितता का सिलसिला बदस्तूर जारी है. कहीं फोटो कॉपी चालान दिया जा रहा है, तो कही अलग-अलग ट्रैक्टर चालकों से अलग-अलग राशि लेने की बात सामने आ रही है. सोमवार को इस घाल-मेल से आक्रोशित ट्रैक्टर मालिक व चालकों ने बांझेडीह फोरलेन चौक पर गाड़ी खड़ी कर ढुलाई का विरोध किया. इस दौरान दर्जनों ट्रैक्टर घंटों फोरलेन चौक पर खड़े रहे. चालकों ने बताया कि उनसे फोटो कॉपी चालान पर भी पैसे लिए जाते है. स्थिति यह है कि कम पैसे देकर चालान लेने वाले चालक बाजार पहुंच कर बालू को औने-पौने दाम में बेच कर निकल जाते है.
मजबूरी में सरकार द्वारा निर्धारित 452 रुपये का चालान लेनेवाले चालकों को भी कम दाम पर बालू बेचना पड़ता है. ऐसे में उन्हें घाटा हो रहा है. चालकों ने यह भी आरोप लगाया कि कहीं-कहीं उन्हें चालान दिया जाता है. बाद में स्थानीय लोगों ने समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इस अवसर पर मुंशी साव, दीपक यादव, अशोक यादव, सुनील यादव, सुरेंद्र यादव, चिंतामणी यादव, सुभाष यादव, प्रभु यादव, तापेश्वर यादव, महावीर यादव, भोला यादव, कुंदन यादव, शंकर यादव, संजु यादव, ननकू यादव, पिंटू यादव, दिनेश यादव, प्रकाश यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement