19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास योजना के लाभुकों का हुआ गृह प्रवेश

कोडरमा बाजार/झुमरीतिलैया. गांधी जयंती पर सोमवार को नगर पर्षद झुमरीतिलैया द्वारा प्रखंड मैदान में तथा नगर पंचायत कोडरमा द्वारा बिरसा सांस्कृतिक भवन में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश वैदिक मंत्रोच्चारण व रीति-रिवाज से कराया गया. बिरसा सांस्कृतिक भवन में नगर पंचायत क्षेत्र के 106 लाभुकों […]

कोडरमा बाजार/झुमरीतिलैया. गांधी जयंती पर सोमवार को नगर पर्षद झुमरीतिलैया द्वारा प्रखंड मैदान में तथा नगर पंचायत कोडरमा द्वारा बिरसा सांस्कृतिक भवन में समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों का गृह प्रवेश वैदिक मंत्रोच्चारण व रीति-रिवाज से कराया गया. बिरसा सांस्कृतिक भवन में नगर पंचायत क्षेत्र के 106 लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. समारोह का उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने किया.

मौके पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि देश के सभी बेघरों व झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवाले लोगों के पास खुद का आशियाना हो. इसी सोच के चलते प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की गयी है. वर्ष 2019 तक देश के आर्थिक रूप से पिछड़े हुए बेघरों व झुग्गी-झोपड़ों में रहनेवाले लोगों को आवास योजना का लाभ देना है. पहले इंदिरा आवास योजना या अन्य योजनाओं में काफी कम राशि मिलती थी.

उस पर भी कमीशनखोरी व बिचौलिया गिरी हावी थी. मगर इस बार योजना की राशि भी काफी अधिक है और राशि सीधे लाभुकों के बैंक खाते में डाली जा रही है. उन्होंने लाभुकों से कहा कि यदि कोई भी आपसे आवास के बदले पैसा मांगता हो तो इसकी शिकायत सीधे उनसे करें. जिन्हें अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है, वे निराश न हों. उन्हें भी आवास योजना का लाभ दिया जायेगा. समारोह को अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर सिटी मैनेजर नीलम कुमारी, कविता भारती, पार्षद ज्योति कुमारी, संतोष चंद्रवंशी, मो मिस्टर, मो जाहिद, मुसर्रत परवी, रिया राज, सिकंदर दास, गोपाल सिंह, महेश भारती, मो इदरीश, शिव शंकर राम, उज्ज्वल घोष, मनीष पांडेय आदि उपस्थित थे.

नगर पर्षद के 500 लाभुकों को मिला लाभ : प्रखंड मैदान में नगर पर्षद झुमरीतिलैया की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना का गृह प्रवेश पूजनोत्सव सह ओडीएफ सफलता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नप के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव व संचालन सीएमएम राजन कुमार ने किया. इस अवसर पर सामूहिक गृह प्रवेश पूजा करायी गयी. पूजा वार्ड नंबर 11 के लाभुक गौरी शंकर पांडेय ने करायी. वहीं पूजा में मुख्य यजमान के रूप में वार्ड पांच की लाभुक राजमनी देवी थी. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने आवास योजना के 500 लाभुकों को नारियल व घर का पासबुक दिया.

मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि सरकार खुद लाभुकों के द्वार जा रही है. सरकार का लक्ष्य है हर अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना. कार्यक्रम को नप के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा, सिटी मैनेजर लेमांशु कुमार, शशिरंजन कुमार, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर पार्षद नीरज कर्ण, अनुराग सिंह, बालगोविंद मोदी, रीता देवी, सबिता लोहानी, नीलम पासवान, असगरी खातून, पार्वती देवी, रूबी यादव, अरुण चंद्रवंशी, राजू यादव, किरण देवी व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें