कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में 23 नवंबर को आयोजित विद्यार्थी विज्ञान मंथन की ऑनलाइन परीक्षा में विद्यालय के कक्षा 11वीं विज्ञान का छात्र अरुणेश रंजन जिला टॉपर बना है. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने अरुणेश को कोडरमा जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने तथा विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होंने गाइड टीचर कामेश्वर कुमार एवं अभिभावकों को इस सफलता के लिए साधुवाद दिया. प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि अरुणेश की सफलता उनके कठोर परिश्रम, समर्पण, लगन, उचित दिशा-निर्देशन और निरंतर प्रयासों का परिणाम है. परीक्षा में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. डीएवी से अरुणेश रंजन, नेक आनंद, अतुल मोदी (कक्षा 11 विज्ञान), आराधना भारती, अनुष्का गुप्ता, ऋषभ कुमार (कक्षा षष्ठ बीसी), कुंदन राज, सुधांशु सिंह, आकांक्षा त्रिवेदी (कक्षा दशम ए) शामिल थे. प्राचार्य ने अरुणेश रंजन को आगामी ऑफलाइन स्टेट लेवल परीक्षा में भी राज्य स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने के लिए ढेरों शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

