डोमचांच. डोमचांच नगर पंचायत वार्ड नंबर पांच को एक बार फिर नगर से हटाकर ग्राम पंचायत में शामिल करने की मांग की गयी है. प्रभात खबर की टीम जब वार्ड-पांच पहुंची, तो वहां कांग्रेस नेत्री व बीस सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता ने कहा कि नगर पंचायत वार्ड नंबर पांच के लिए हमलोग लड़ाई लड़ रहे हैं. यहां रोजी रोजगार का साधन नहीं है. यहां क्रशर और पत्थर उद्योग चलता था. तब हम लोगों को होल्डिंग टैक्स देने में कोई दिक्कत नहीं होती थी. यह जंगल एरिया पड़ता है. वार्ड को नगर से जोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि डोमचांच नगर पंचायत को भंग करने के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इसका नाम डोमचांच नगर पंचायत भंग नॉक क्रिकेट टूर्नामेंट रखा गया है. यह एक संदेश है. वहीं समाजसेवी पवन मेहता ने कहा कि यहां 80 प्रतिशत लोग खेती करते हैं. यहां के लोग नगर पंचायत बनने के पहले पंचायती व्यवस्था में ठीक थे. नगर बनने से यहां के लोगों को सिर्फ होल्डिंग टैक्स ही मिला. यहां की सूरत नहीं बदली. यहां के लोगों का मुख्य धंधा खेती है. अनिल मेहता ने कहा कि नगर बनने से कोई फायदा नहीं हुआ. वार्ड नंबर पांच में नाली की स्थिति जर्जर है. हम मजदूरी करते हैं. आमदनी घट गयी है. राकेश कुमार ने कहा कि हमारी जो पंचायती व्यवस्था थी वह हमलोगों के लिए बिल्कुल सही थी. हमारा वार्ड नगर के लिए बिल्कुल ही नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

