21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोमचांच में दो दिन बंद रहेंगे मेडिकल व क्लिनिक

एक्ट के अनुपालन को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध डोमचांच. क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अनुपालन को लेकर डीसी संजीव कुमार बेसरा के निर्देश पर बरती जा रही सख्ती का अब विरोध शुरू हो गया है. विरोध की शुरुआत डोमचांच से हुई है. यहां शुक्रवार को दक्षिणी पंचायत भवन में ग्रामीण चिकित्सकों व जनप्रतिनिधियों बैठक जिप […]

एक्ट के अनुपालन को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध
डोमचांच. क्लीनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के अनुपालन को लेकर डीसी संजीव कुमार बेसरा के निर्देश पर बरती जा रही सख्ती का अब विरोध शुरू हो गया है. विरोध की शुरुआत डोमचांच से हुई है. यहां शुक्रवार को दक्षिणी पंचायत भवन में ग्रामीण चिकित्सकों व जनप्रतिनिधियों बैठक जिप सदस्य शांति प्रिया की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रशासनिक कार्रवाई को दमनकारी बताते हुए दो दिनी बंदी करने का निर्णय लिया गया.
निर्णय हुआ कि दो सितंबर से डोमचांच में दो दिन तक मेडिकल व क्लिनिक को बंद रखा जायेगा. झामुमो नेता गोपाल प्रसाद यादव ने कहा कि सरकारी अस्पताल में जो भी डॉक्टर नियुक्त हैं, वे ठीक से सरकारी अस्पताल में समय नहीं देते हैं. विशेष रूप से रात में कहीं डॉक्टर नहीं मिलते हैं. इमरजेंसी के समय ग्रामीण चिकित्सक ही स्थिति को संभालते हैं. वहीं भाजपा नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा ने कहा कि प्रखंड के छोटे-मोटे रोग से ग्रसित मजदूरों का दुर्घटना या बुखार होने पर इलाज यहां के ग्रामीण स्तरीय चिकित्सक द्वारा किया जाता है. मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण सबसे पहले ग्रामीण चिकित्सकों के पास ही आते हैं.
प्रशासन दमनकारी नीति को शीघ्र हटाये. बैठक का संचालन डॉ भगवान प्रसाद ने किया. इस अवसर पर प्रमुख सत्यनाराय यादव, पंसस लीलावती मेहता, मुकेश कुमार, भरतनारायण मेहता, दिलीप मेहता, बीस सूत्री प्रचंड अध्यक्ष विक्रम सिंह परिमल, रोशन सिन्हा, अजय पंडित, डॉ आइसी दास, मनोज रजक, विनोद कुमार, अजय पांडेय, डॉ केपी चौधरी, शिवलाल सिंह, गुलाब प्रसाद, मुखिया राजेंद्र मेहता, संजय कुमार, कैलाश प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें