अभी तक 1704 छात्र छात्राओं को साक्षर करने के उपरांत प्रमाण पत्र दिया जा चुका है. बैठक में चार शिक्षकों के अनुपस्थित रहने पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए डीसी ने बैठक में मौजूद विभिन्न उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/ शिक्षकों को प्रज्ञा केंद्रों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संपन्न कराने व लक्ष्य की प्राप्ति करने का निर्देश दिया.
साथ ही शेष छात्र-छात्राओं का निबंधन एक सप्ताह के अंदर करने आदि का निर्देश दिया. मौके पर डीआइओ सुभाष यादव, इडीएम राजदेव महतो, उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापक-शिक्षक, प्रज्ञा केंद्र संचालक मौजूद थे.