यह कमेटी जेएससीए का संचालन करेगी. श्री साहा ने जिला सचिव अरुण सूद को जेएससीए का सदस्य चुने जाने पर उन्हें बधाई दी है. बैठक के दौरान जिला टूर्नामेंट कमेटी का गठन किया गया. जिसमें चेयरमैन विक्रम सिंह को बनाया गया. वहीं अमित साहना, राजेश मेहता, रवि पासवान, विनोद चौरसिया, हरविंदर सिंह व धीरज सिंह सक्रिय सदस्य चुने गये. इसके अलावे पांच सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया, जिसमें अमित कुमार सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार, विशाल सूद, सरवर खान, चंदन सिंह को शामिल किया गया.
Advertisement
जिला टूर्नामेंट कमेटी गठित
कोडरमा: जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक होटल हंस में सीएके उपाध्यक्ष प्रदीप साहा की अध्यक्षता में हुई. श्री साहा ने बताया कि गत 16 अगस्त को विधानसभा सभागार में हुई बैठक में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय अंतरिम कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में दीपक […]
कोडरमा: जिला क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक होटल हंस में सीएके उपाध्यक्ष प्रदीप साहा की अध्यक्षता में हुई. श्री साहा ने बताया कि गत 16 अगस्त को विधानसभा सभागार में हुई बैठक में लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के अनुसार प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में नौ सदस्यीय अंतरिम कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में दीपक प्रकाश उपाध्यक्ष, सुनील सिंह महासचिव, नरेश लाल मकानी कोषाध्यक्ष, प्रवीण देवघरिया संयुक्त सचिव तथा जीतू पटेल, अरुण सूद, पी शशि धर्म व स्मिता को सदस्य बनाया गया है.
उपाध्यक्ष उत्तम दास पाल ने बताया कि दुर्गापूजा के बाद टूर्नामेंट की तिथि निर्धारित की जायेगी. बैठक में सीएके सदस्य धर्मेंद्र कुमार के बड़े भाई शैलेंद्र कुमार कौशिक व अमित कुमार सिन्हा की दादी मां तारा देवी के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. इस अवसर पर नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, विजय शुक्ला, सुनील सिंह, सहदेव कुमार, राजीव शुक्ला, अजय कुमार, अनिल सिंह, अदनान अहमद, लखन गुप्ता, विक्रम सिंह, विनोद चौरसिया, विशाल सूद, धीरज सिंह, हरविंदर सिंह, रवि पासवान, अमित साहना, अनिल सिंह, संतोष चंद्रवंशी, राजेश मेहता, चंदन सिंह, सरवर खान, अरुण कुमार मिश्रा आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement