प्रत्येक प्रखंड से 10 सेविका को हटाने के आदेश के खिलाफ 21 अगस्त को झुमरीतिलैया में विरोध मार्च निकाला जायेगा. संघ ने सतगावां की सेविका-सहायिका की हड़ताल का समर्थन किया. संघ के राज्य संयोजक सीटू राज्य कमेटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि सेविका सहायिका को सरकार बंधुआ मजदूर समझ रही है. चार घंटे की जगह आठ घंटे काम लिया जा रहा है और मानदेय छह-छह माह तक नहीं मिलता है. पांच माह से पोषाहार राशि नहीं मिली है. जिला प्रशासन द्वारा समस्या के समाधान के बजाय उल्टा सेविकाओं पर कार्रवाई कर रही है.
मुख्य सचिव राज बाला वर्मा तानाशाही रवैया अपना रही है, जिसे मजदूर वर्ग बरदाश्त नहीं करेंगे और आंदोलन व संघर्ष से जवाब दिया जायेगा. संचालन उर्मिला देवी ने व धन्यवाद ज्ञापन प्रभा देवी ने किया. बैठक में संध्या कुमारी, राम दुलारी देवी, रेखा कुमारी, रंजीता कुमारी, रेखा कुमारी, रीता देवी, मीना एक्का, सुनीता सिंह, गौरी देवी, शीला देवी, संतोषी देवी, संध्या वर्णवाल, कविता यादव, रानी कुमारी, विभा सिंह, पूनम, मंजु ,गीता, गुड़िया, रंभा देवी, सुनीता देवी, सुमित्रा देवी, रीना देवी, अनिता, गायत्री, शबाना कौशर, आरती देवी, देवंती देवी समेत बड़ी संख्या में सेविका सहायिका व पोषण सखी उपस्थित थी.