14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में जन आकांक्षाओं की हुई जीत

कोडरमा. झामुमो जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह के अड्डी बंगला स्थित आवास पर उनकी अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव कामेश्वर वर्मा ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो के सभी विधायकों, नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट का लगातार विरोध किया, […]

कोडरमा. झामुमो जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष श्याम किशोर सिंह के अड्डी बंगला स्थित आवास पर उनकी अध्यक्षता में हुई. संचालन जिला सचिव कामेश्वर वर्मा ने किया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झामुमो के सभी विधायकों, नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सीएनटी-एसपीटी एक्ट का लगातार विरोध किया, तब जाकर रघुवर सरकार ने इसे वापस लिया है.
उन्होंने कहा कि झारखंड में जन आकांक्षाओं की जीत हुई है. केंद्रीय समिति सदस्य गंगा प्रसाद यादव ने कहा कि यह विधेयक आदिवासियों व गरीबों तथा मूलवासियों की जमीन को छीन कर अमीरों को देने की साजिश थी. मगर झामुमो ने संघर्ष कर साजिश को विफल कर दिया. वरीय नेता गोपाल यादव ने कहा कि झारखंड में अनुसूचित क्षेत्रों में इस प्रकार का कोई कानून नहीं लगाया जा सकता है. सरकार काॅरपोरेट घरानों की जमीन देने की तैयारी में थी. केंद्रीय सदस्य संजय पांडेय व नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की जनता पर हर तरह से परेशान है. सरकार को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए. मौके पर अशोक वर्णवाल, प्रो विनोद, उमेश राम ने भी अपने विचार रखें. मौके पर दिवाकर यादव, मंजु देवी, पावन माइकल कुजूर, चंपा देवी, रेखा विश्वकर्मा, अशोक वर्मा, चूरामन वर्मा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें