13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत में 10279 वादों का निष्पादन

शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है लोक अदालत

शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है लोक अदालत : प्रधान जिला ज कोडरमा . जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान 13 बेंचो के माध्यम से 10279 वादों का निष्पादन किया गया, जिसमें लंबित वादों की संख्या 1543 तथा प्री-लिटिगेशन के 8736 मामले (बैंक ऋण व अन्य ) शामिल हैं, जबकि विभिन्न विभागों से 16 करोड़ 76 लाख 34 हजार 357 रुपये राजस्व की वसूली की गयी. इससे पहले विभिन्न बेंचों का प्रधान जिला जज रामा कांत मिश्रा ने निरीक्षण किया और अधिक से अधिक मामलों के निष्पादन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि लोक अदालत शीघ्र, सस्ता एवं सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम है. इसके माध्यम से जहां एक ओर लोगों के समय एवं पैसों की बचत होती है, वहीं त्वरित न्याय भी मिलता है. इससे पहले दुमका में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत सह राज्य स्तरीय विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर के उद्घाटन समारोह से कोडरमा न्यायमंडल के न्यायिक पदाधिकारी ऑनलाइन जुड़े और अवलोकन किया. मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार, न्यायाधीश प्रभारी शिवांगी प्रिया, एलडीएम विमल कांत झा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार सिन्हा, कोडरमा बाजार शाखा प्रबंधक सतीश कुमार सिंह, न्यायालयकर्मी रणजीत कुमार सिंह, मुंगालाल दास, महेंद्र नारायण, रविन्द्र कुमार, राजकुमार चौधरी, मनोज कुमार मिश्रा, संजय कुमार, महेश्वर कुमार, विकास कुमार, प्रियंका कुमारी, अभिमन्यु कुमार, राजन कुमार, सुनील कुमार, पीएलवी पांडेय शेखर प्रसाद व अन्य मौजूद थे. इन्होंने की मामले की सुनवाई राष्ट्रीय लोक अदालत के बेंच संख्या एक में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अमितेश लाल व अधिवक्ता टीनू कुमारी, बेंच संख्या दो में जिला जज प्रथम गुलाम हैदर, अधिवक्ता सुरेश कुमार, बेंच संख्या तीन में जिला जज द्वितीय संजय कुमार चौधरी, अधिवक्ता लखन प्रसाद सिंह, बेंच संख्या चार में जिला जज तृतीय राकेश चंद्रा, अधिवक्ता संजय कुमार सिंह, बेंच संख्या पांच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश, अधिवक्ता सुधीर कुमार सिन्हा, बेंच संख्या छह में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार, अधिवक्ता जय गोपाल शर्मा, बेंच संख्या सात में अवर न्यायाधीश तृतीय प्रज्ञा वाजपेयी व अधिवक्ता कीर्ति कुमारी, बेंच संख्या आठ में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नमिता मिंज, अधिवक्ता शांति कुमारी, बेंच संख्या नौ में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ज्योत्सना पांडेय, अधिवक्ता रीतम कुमारी, बेंच संख्या दस में मुंसिफ मिथिलेश कुमार, अधिवक्ता भुनेश्वर राणा, बेंच संख्या 11 में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष आरके तिवारी, सदस्य ममता सिंह एवं कुमारी अनुपमा, बेंच संख्या 12 में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी व अधिवक्ता अंशु यामिनी एवं बेंच संख्या 13 में जिला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा, सदस्य शिल्पी चटर्जी व अधिवक्ता रीना कुमारी ने मामले की सुनवाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel