कोडरमा बाजार: जिले के पंचायतों में14वें वित्त आयोग से प्राप्त राशि, मनरेगा व स्वच्छ भारत मिशन योजना से प्राप्त राशि का खर्च जून माह में काफी कम रहने समेत अन्य विषयों को लेकर गुरुवार को स्थानीय बिरसा सांस्कृतिक भवन में डीसी संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में 14वें वित्त आयोग अनुदान मद, एसबीएम व मनरेगा के तहत पंचायतों में ली गयी योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान पाया गया कि जिले के 55 पंचायतों में इन योजनाओं में जून माह में खर्च की राशि शून्य है.
इस पर डीसी ने कहा कि ग्रामसभा से चयनित योजनाओं को शीघ्र पूरा करते हुए प्राप्त राशि को अविलंब खर्च करें, अन्यथा विभाग से राशि नहीं मिलेगी. जून माह में शून्य खर्च करनेवालों में कोडरमा प्रखंड के 13, चंदवारा के नौ, सतगावां के पांच, मरकच्चो के चार, डोमचांच के 15 और जयनगर के 13 पंचायत शामिल हैं.
डीसी ने इन पंचायतों के मुखिया व पंचायत सेवकों को अविलंब राशि खर्च करने का निर्देश दिया. एसबीएम के तहत बन रहे शौचालय निर्माण में तेजी लाने, विभिन्न मदों से प्राप्त राशि को योजनाबद्ध तरीके से समय सीमा के अंदर खर्च करने समेत कई निर्देश दिये गये. मौके पर डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, डीपीआरओ रवींद्र सिंह तथा सभी प्रखंडों के बीडीओ, पंचायतों के मुखिया, पंचायत सेवक मौजूद थे.