21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिवक्ता संघ का चुनाव: जगदीश सलूजा ने प्रकाश राम को 77 मतों से हरा, लगातार चौथी बार बने अध्यक्ष

कोडरमा बाजार: जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दिन में हुई वोटिंग प्रक्रिया में कुल 235 अधिवक्ताओं में 224 ने अपने मत का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद पर जगदीश सलूजा ने प्रकाश राम को 77 मतों से पराजित कर लगातार चौथी बार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा […]

कोडरमा बाजार: जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. दिन में हुई वोटिंग प्रक्रिया में कुल 235 अधिवक्ताओं में 224 ने अपने मत का प्रयोग किया. अध्यक्ष पद पर जगदीश सलूजा ने प्रकाश राम को 77 मतों से पराजित कर लगातार चौथी बार अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा बरकरार रखा. जगदीश सलूजा को 150, जबकि प्रकाश राम को 73 मत मिले.

वहीं सचिव पद पर मोहन प्रसाद अंबष्ठ ने रामलखन सिंह को 40 मतों से पराजित करते हुए जीत हासिल की. अंबष्ठ वर्ष 2005 से लगातार (वर्ष 2011 छोड़ कर) छह बार सचिव पद पर विजयी हुए है. इसके अलावा उपाध्यक्ष पद पर रंजीत कुमार दुबे ने शैलेंद्र कुमार अभय को सात मतों से पराजित कर जीत हासिल की. कोषाध्यक्ष पद पर मनीष कुमार सिंह ने जयप्रकाश नारायण को 53 मतों से पराजित कर लगातार तीसरी बार कोषाध्यक्ष पद पर अपना कब्जा बरकरार रखा.

सहायक कोषाध्यक्ष पद पर अंशुमन पांडेय ने ऋषिकांत को 67 मतों से, संयुक्त सचिव प्रशासनिक में प्रशांत कुमार ने मनोहर लाल को नौ मतों से, संयुक्त सचिव पुस्तकालय में प्यारेलाल यादव ने मुकेश कुमार सिन्हा को चार मतों से पराजित कर कब्जा जमाया. कार्यकारणी सदस्यों के रूप में सूरज लाल बिहारी, रीना कुमारी, मोतीलाल शर्मा, उमाकांत सिंह, कपिलदेव, बचनदेव आर्या विजयी हुए. इससे पूर्व मतदान पदाधिकारी के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता तारकेश्वर प्रसाद, सुरेश कुमार व दिनेश प्रसाद सिंह व पर्यवेक्षक झारखंड राज्य अधिवक्ता संघ के सदस्य व झारखंड उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता दीपक कुमार व हेमंत सिकरवार की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया पूरी हुई.
29 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में
अधिवक्ता संघ चुनाव में इस बार कुल 29 प्रत्याशी विभिन्न पदों पर मैदान में थे. इसमें अध्यक्ष पद पर जगदीश सलूजा, प्रकाश राम, सचिव के पद पर मोहन अंबष्ठ, सत्यनारायण प्रसाद, रामलखन सिंह, उपाध्यक्ष के पद पर रंजीत दुबे व शैलेंद्र कुमार अभय, उपसचिव (प्रशासनिक) मनोहर लाल, प्रशांत कुमार, शिवनंदन शर्मा, सुधीर सिन्हा, शिवशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष के पद पर मनीष कुमार सिंह व जयप्रकाश नारायण, सहायक कोषाध्यक्ष के पद पर अंशुमान पांडेय व ऋषिकांत, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के पद पर मुकेश कुमार सिन्हा व प्यारे लाल यादव तथा कार्यकारणी सदस्यों के पद पर बचनदेव आर्या, प्रीता अंबष्ठ, रीना कुमारी, चंदन कुमार पांडेय, कंचन गोपाल भारती, कपिलदेव प्रसाद, मोतीलाल शर्मा, शंकर प्रसाद सिन्हा, सुजीत कुमार मिश्रा, सूरज कुमार बिहारी, उमाकांत प्रसाद सिन्हा ने अपनी किस्मत आजमायी.
अधिवक्ताओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा :अंबष्ठ
संघ के नवनिर्वाचित सचिव मोहन प्रसाद अंबष्ठ ने कहा कि बार के सदस्यों की समस्याओं के समाधान के लिए वे हमेशा उपलब्ध रहेंगे.
संघर्ष की जीत हुई : मनीष
जीत की हैट्रिक लगानेवाले नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने अपनी जीत को संघर्ष का जीत बताते हुए कहा कि बार ने उन्हें तीसरी बार भी सेवा करने का जो अवसर प्रदान किया है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें