Advertisement
डीइओ पीपी झा को दी गयी विदाई समारोह
कोडरमा : रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन कर वर्तमान डीइओ पीपी झा को विदाई दी गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक व शिक्षा पदाधिकारी कभी सेवानिवृत्त नहीं होते. समाज को उनकी जरूरत हमेशा होती है. डीइओ पीपी झा ने कहा कि मुझे गर्व है कि रामलखन सिंह यादव […]
कोडरमा : रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज में विदाई समारोह का आयोजन कर वर्तमान डीइओ पीपी झा को विदाई दी गयी. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक व शिक्षा पदाधिकारी कभी सेवानिवृत्त नहीं होते. समाज को उनकी जरूरत हमेशा होती है.
डीइओ पीपी झा ने कहा कि मुझे गर्व है कि रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज पूरे झारखंड प्रदेश में शैक्षणिक गतिविधियों व परीक्षाफल में अग्रणी पंक्ति में खड़ा है. इस महाविद्यालय ने मुझे जो आदर व स्नेह दिया है, उसे मैं कभी नहीं भूला सकता. प्राचार्य हलधर प्रसाद ने श्री झा को महाविद्यालय का अभिभावक व शुभचिंतक बताया. प्रो उमेश सिंह ने कहा कि सेवानिृवत्त होना सरकारी नियति है.
महाविद्यालय के सचिव डाॅ अजय प्रताप सिंह व प्राचार्य हलधर प्रसाद ने माल्यार्पण कर डीइओ का स्वागत किया. मौके पर डाॅ रामवतार केसरी, प्रो कमलेश कुमार कमल, डाॅ जितेंद्र बहादुर, प्रो राकेश कुमार गुप्ता, डाॅ प्यारेलाल यादव, प्रो शशिकांत तिवारी, प्रो जोसेफ तिग्गा, प्रो दिनेश प्रसाद, प्रो एसके पटेल, प्रो निता कुमारी, प्रो पीएन सिन्हा, विष्णुदेव यादव,सूरज अली, परमेश्वर यादव, विशेश्वर यादव, डीइओ कार्यालय के दिनेश गोप मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement