Advertisement
सैनिक स्कूल तिलैया का परिवार बनना गौरव की बात
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट को स्पेशल एसेंबली आयोजित कर विदाई दी गयी. कर्नल भट्ट सैनिक स्कूल तिलैया से करीब साढ़े पांच वर्षों से जुड़े रहे. विदाई समारोह में कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि मेरे लिए यह आत्मसंतोष व गौरव की बात है कि मैं सैनिक स्कूल तिलैया परिवार […]
कोडरमा : सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य कर्नल वीके भट्ट को स्पेशल एसेंबली आयोजित कर विदाई दी गयी. कर्नल भट्ट सैनिक स्कूल तिलैया से करीब साढ़े पांच वर्षों से जुड़े रहे. विदाई समारोह में कर्नल वीके भट्ट ने कहा कि मेरे लिए यह आत्मसंतोष व गौरव की बात है कि मैं सैनिक स्कूल तिलैया परिवार के अभिभावक के रूप में जुड़ा रहा. किसी संस्था में मेरे सेवा काल की यह सबसे लंबी अवधि है.
इसमें परस्पर सहयोग व सेवा की प्रति निष्ठा की बदौलत हमने हमेशा विकासोन्मुख कदम बढ़ाया है तथा कैडेटों की प्रतिभा को निखारने व संवारने का हमारा संकल्प पूरा होता रहा है. 15 फरवरी 2012 को कर्नल भट्ट ने बतौर प्राचार्य सैनिक स्कूल का कार्यभार संभाला था और अपने कुशल प्रशासकीय क्षमता व दूर दृष्टि से स्कूल की गरिमा को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया. तिलैया से उनका स्थानांतरण अंबाला कैंट में हुआ है.
उन्होंने सबके प्रति आभार व्यक्त करते हुए स्कूल के निरंतर विकास की कामना करते हुए कैडेटों से कहा कि यहां के कैडेटों में जो क्षमता है, उससे हमारा विश्वास कभी खंडित नहीं हो सकता. उन्होंने प्रतिनियुक्त प्राचार्य कर्नल एन रॉय का स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वे एक ऐसे संस्थान में पदस्थापित हुए है, जहां उन्हें हमारी तरह आत्मसंतोष और गौरव का अनुभव होगा. कर्नल एन रॉय ने कहा कि हम सभी उसी निष्ठा व सहयोग से आगे बढ़ने को संकल्पित रहेंगे. प्रशासनिक अधिकारी ले.
कर्नल एके रजक, उप प्राचार्य स्क्वाड्रन लीडर संजय कुमार, सीनियर मास्टर कविता प्रकाश, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सीके दुबे, हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ सीएम पांडेय, कार्यालय अधीक्षक वीके त्रिवेदी व स्कूल कैप्टन कैडेट राजकुमार ने प्राचार्य के साथ काम करने व पढ़ने को अपना सौभाग्य बताया तथा उनकी प्रशंसा की. प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल एके रजक ने कर्नल वीके भट्ट को स्कूल का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement