21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षित परिचालन की बारीकियां बतायी

कोडरमा स्टेशन पर संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया झुमरीतिलैया : बारिश के मौसम में सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर शुक्रवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में धनबाद-गया रेलखंड के सभी स्टेशनों से स्टेशन प्रबंधक व लोको पायलट शामिल हुए. सम्मेलन में मुख्य रूप से धनबाद रेल मंडल […]

कोडरमा स्टेशन पर संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया
झुमरीतिलैया : बारिश के मौसम में सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर शुक्रवार को कोडरमा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में धनबाद-गया रेलखंड के सभी स्टेशनों से स्टेशन प्रबंधक व लोको पायलट शामिल हुए. सम्मेलन में मुख्य रूप से धनबाद रेल मंडल के सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी काले सिंह, संरक्षा सलाहकार एसजे मुर्मू, बीके हेंब्रम, संरक्षा सलाहकार सिग्नल के केदार प्रसाद, कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह मौजूद थे.
संगोष्ठी के माध्यम से प्री मानसून सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किये गये तथा इन निर्देशों के पालन को लेकर लोको पायलट व स्टेशन मास्टर को तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया गया. धनबाद रेल मंडल के सहायक संरक्षा पदाधिकारी काले सिंह ओर संरक्षा सलाहकारों ने सुरक्षित रेल परिचालन की बारीकियों से रेलकर्मियों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मानवीय भूल से दुर्घटना न हो इस संगोष्ठी में खास कर इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और प्रयास किया जा रहा है कि बारिश में रेल परिचालन सुरक्षित हो इसके लिए सभी से रेलवे परिचालन के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने की अपील की जा रही है. मौके पर लोको पायलट एएस पुष्पम, एचडी चौधरी, स्टेशन प्रबंधक अरविंद लाल, एमके महाराज, विकास कुमार, प्रियंका राज, गार्ड संतोष कुमार यादव, गिरीश कुमार, अमरदीप कुमार, अभिषेक कुमार, प्रशांत कुमार, सुनील कुमार, बाबूलाल यादव, विजय कुमार समेत विभिन्न स्टेशनों के स्टेशन मास्टर, गार्ड, शंट मैन मौजूद थे.
स्टेट बैंक पेंशनर्स मीट आज
कोडरमा बाजार. भारतीय स्टेट बैंक कोडरमा बाजार शाखा की ओर से एक जुलाई को बैंक पेंशनर्स मीट कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम बिरसा मुंडा सभागार में 11 बजे दिन से होगा. इसमें उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा मौजूद रहेंगे. इसमें अधिक से अधिक पेंशनभोगियों से शामिल होने की अपील की गयी है. जिलाध्यक्ष नारायण मोदी व भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक एसके सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर उक्त जानकारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें