17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19.16 लाख रुपये की योजनाओं का शिलान्यास

जयनगर : जिला परिषद सदस्य जयनगर पूर्वी मुनिया देवी ने गुरुवार को नावाडीह रविदास टोला में पांच लाख, 90 हजार, तेतरौन शिव मंदिर से मुंशी दास के घर तक छह लाख, घरमुंडा रजक टोला में चार लाख, 75 हजार, बेहराडीह में लिटन ठाकुर के घर से स्वास्थ्य उप केंद्र तक तीन लाख, 13 हजार की […]

जयनगर : जिला परिषद सदस्य जयनगर पूर्वी मुनिया देवी ने गुरुवार को नावाडीह रविदास टोला में पांच लाख, 90 हजार, तेतरौन शिव मंदिर से मुंशी दास के घर तक छह लाख, घरमुंडा रजक टोला में चार लाख, 75 हजार, बेहराडीह में लिटन ठाकुर के घर से स्वास्थ्य उप केंद्र तक तीन लाख, 13 हजार की लागत से बनने वाली पीसीसी पथ का शिलान्यास किया.
उन्होंने जिला बोर्ड की कुल 19 लाख, 18 हजार की योजनाओं का शिलान्यास किया. बेहराडीह में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास है कि जिला परिषद क्षेत्र के हर गांव का विकास हो और कोई भी गांव विकास से अछूता न रहें. विकास के लिए जो भी राशि उपलब्ध हो रही है, उसे प्राथमिकता के आधार पर विकास में लगाया जा रहा है.
आनेवाले समय में और भी कई योजनाएं लागू की जायेगी. मौके पर जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार नाथ यादव, संवेदक इंद्रदेव यादव, सुरेंद्र रजक, बसंत भदानी, छोटे यादव, बद्री राणा, भिखी चौधरी, राजकुमार शर्मा, तुलसी रजक, राम सहाय यादव, बैजनाथ शर्मा, रामेश्वर चौधरी, संतोष पासवान मौजूद थे. नावाडीह हरिजन टोला में भरत दास, मुंशी दास, लक्ष्मण यादव, रामचंद्र यादव, मुश्ताक अंसारी, इसराइल अंसारी, शेखावत अंसारी, विनोद शर्मा, महेश ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, नकुल दास, महावीर दास, सहदेव दास, धानेश्वरी देवी, पचिया देवी, आरती देवी, गोपाल दास, कुसुम देवी, मीना देवी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें