प्रतिनिधि, तमाड़.
प्रखंड के चिरूडीह में गुरुवार को डुमरी विधायक जयराम महतो और जेएलकेएम के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो पहुंचे. उनके आने की सूचना पर स्थानीय कलाकार मनीष महतो के नेतृत्व में कलाकारों व ग्रामीणों ने पारंपरिक सोहराई गमछा ओढ़ाकर स्वागत किया. विधायक जयराम महतो ने गांव के उभरते कलाकारों से मुलाकात की. उनकी समस्याएं और जरूरतों को सुना. कहा कि तमाड़ और आसपास के क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है तो केवल सही मंच और प्रोत्साहन की. कलाकारों ने भी अपने पारंपरिक कला-संस्कृति के संरक्षण और प्रशिक्षण केंद्र की मांग रखी. मनीष महतो ने कहा कि गांव में कई युवा प्रतिभाएं हैं जो सोहराई, पारंपरिक पेंटिंग और आदिवासी कला को आगे बढ़ाना चाहती हैं. लेकिन संसाधनों के अभाव में वे पिछड़ जाते हैं. विधायक ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया. मौके पर दिनेश महतो, निरंजन महतो, रंजीत स्वांसी, शरद चंद्र महतो, सपन महतो, तुलसी महतो सृष्टिधर महतो, हिकिम महतो आदि ग्रामीण व कलाकार उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

