रनिया. रनिया प्रखंड क्षेत्र के किशुनपुर मांझी टोली के ग्रामीणों ने सरकारी सिस्टम का साथ नहीं मिलने के बाद मांझी टोली से जयपुर जानेवाली एक किलोमीटर जर्जर सड़क की श्रमदान कर मंगलवार को मरम्मत की. जर्जर तथा उबड़-खाबड़ कच्ची सड़क में मिट्टी मोरम डाल कर गड्ढों को भरा. जिससे यह पथ चलने लायक बन गयी. ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश के कारण सड़क में तीन-तीन फीट तक गड्ढे हो गये थे. जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही थी. ग्रामीणों की समस्या पर जब क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सरकारी बाबू उदासीन दिखे तो ग्रामीणों ने खुद श्रमदान कर समस्या का समाधान करने का निर्णय लिया. श्रमदान के मौके पर किशुनपुर मांझी टोली के रमेश सिंह, गणेश सिंह, दीपक मांझी, सूरज महतो, लक्ष्मण साहू, मनोज साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

