प्रतिनिधि, खूंटी.
मुरहू थाना परिसर में मेराल गांव के राहुल कुमार मांझी के फांसी लगने से हुई मौत को लेकर शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंचे. राहुल कुमार मांझी के परिजन और ग्रामीणों ने पुलिस से राहुल कुमार मांझी के अपहरण करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. ग्रामीणों ने कहा कि 29 सितंबर को माहिल गांव के लोगों ने राहुल को मेराल स्थित घर से मारपीट कर एक टेंपो से माहिल उरांव टोली ले गये. जिसके बाद उसे अखड़ा में बांधकर पीटा गया. इसके बाद पुलिस को सौंप दिया गया. जिसमें उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन देकर राहुल का अपहरण करने के आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. वहीं कार्रवाई का भरोसा दिया. परिजनों ने थाना में राहुल के निधन होने पर भी सवाल उठाया. वहीं घटना की सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने सहित अन्य मांगें की. ज्ञात हो कि 30 सितंबर की सुबह मुरहू थाना परिसर के शौचालय में राहुल कुमार मांझी का शव फंदे से झूलते पाया गया था. इसके बाद मुरहू थाना प्रभारी रामदेव यादव को निलंबित कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

