12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तोरपा से शुरू हुआ वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन, 16 को दिल्ली पहुंचेगी यात्रा

वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन गुरुवार को तोरपा से शुरू हुआ.

तोरपा. एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड द्वारा एनसीसी ग्रुप मुख्यालय, रांची के तत्वावधान में आयोजित वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन गुरुवार को तोरपा से शुरू हुआ. संत जोसेफ कॉलेज तोरपा में आयोजित कार्यक्रम में खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने झंडा दिखा कर साइकिल यात्रा को रवाना किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा हम सबके प्रेरणास्रोत हैं. वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथॉन की शुरुआत खूंटी से हो रही है, यह हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने युवाओं से शारीरिक फिटनेस और अनुशासन बनाये रखते हुए इन मूल्यों को आत्मसात करने का आह्वान किया. इसके पूर्व संत जोसेफ कॉलेज के विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा मुंडा की जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया. संचालन एनसीसी गर्ल्स कैडेट इंस्ट्रक्टर स्वाति तोमर नप्किया. साइक्लोथॉन का नेतृत्व कर्नल अनिल कुमार, कमांडिंग ऑफिसर, 4 झारखंड गर्ल्स एनसीसी बटालियन कर रहे हैं. टीम में कर्नल अनिल यादव व सूबेदार मेजर मुकेश कुमार के साथ दीपक उरांव, जेएन कॉलेज धुर्वा के शिवचरण मुंडा, सुचिता कच्छप, मारवाड़ी कॉलेज की अंजलि तिर्की, जेवियर कॉलेज रांची की जुडीप एक्का व मनोज कच्छप शामिल हैं.

आज उलिहातू से रवाना होंगे :

तोरपा से यात्रा शुरू कर साइक्लोथॉन की टीम गुरुवार को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थल उलिहातू पहुंची. शुक्रवार को यहां भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि देने के बाद यह यात्रा तमाड़, बुंडू होते हुए रांची पहुंचेगी.

28 जनवरी को पीएम से मिलेगी टीम :

साइक्लोथॉन की यात्रा 28 दिसंबर से रांची से दिल्ली के लिए शुरू होगी. 1300 किलोमीटर की यात्रा तय करके यात्रा 16 जनवरी को दिल्ली पहुंचेगी. यहां पर सभी साइकिल यात्रा में शामिल कैडेट्स 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे. तथा वीर बिरसा मुंडा का स्मृति चिह्न भेंट करेंगे.

28 दिसंबर को रांची से रवाना होगी टीम, 1300 किलोमीटर की दूरी तय कर पहुंचेगी दिल्ली

दिल्ली में 28 जनवरी को प्रधानमंत्री से मिलेंगे साइक्लोथॉन के टीम मेंबर

भगवान बिरसा से प्रेरणा लेने की जरूरत : एसपी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel