तमाड़. रांची में आयोजित डीएवी नेशनल स्पोर्ट्स 2026 में झारखंड की अंडर-17 बालक हॉकी टीम ने गौरवशाली प्रदर्शन करते हुए रनर-अप का खिताब अपने नाम किया है. बुधवार को खेले गए कड़े फाइनल मुकाबले में हरियाणा की टीम ने झारखंड को 3-1 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीता. जबकि झारखंड को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में झारखंड की टीम का प्रतिनिधित्व डीएवी विद्यालय बुंडू और डीएवी खूंटी के खिलाड़ियों ने किया. पूरे टूर्नामेंट के दौरान झारखंड के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल कौशल और टीम वर्क का परिचय दिया. फाइनल मैच में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला. लेकिन हरियाणा की टीम बढ़त बनाने में सफल रही. टीम की इस शानदार उपलब्धि पर डीएवी स्कूल बुंडू के प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय पटल पर झारखंड का यह प्रदर्शन भविष्य के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा. उन्होंने इसे राज्य और स्कूल प्रबंधन के लिए गर्व का क्षण बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

