तमाड़. प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को झारखंड आंदोलनकारी असीम कुमार हल्दार समेत दर्जनों लोगों को सम्मानित करते हुए अंचल अधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी ने प्रमाण पत्र सौंपा. अंचल अधिकारी ने कहा कि राज्य निर्माण में आंदोलनकारियों की भूमिका ऐतिहासिक रही है. झारखंड अलग राज्य का निर्माण मे आप सबों का योगदान को हमेशा याद किया जायेगा. आप सभी आंदोलनकारी सम्मान के अधिकारी हैं. वर्षों से अपने अधिकार और पहचान के लिए संघर्ष करने वाले चिन्हित आंदोलनकारियों को सरकार द्वारा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. मौके पर झारखंड आंदोलनकारी असीम कुमार हल्दार, खगेन्द्र महतो, अनिल किशोर महतो, दिलीप सेठ, हीरालाल दास, प्रेम गुप्ता, रामदयाल महतो, हलधर महतो, सुकूवा महतो सहित कई आंदोलनकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

