19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने सूर्या हांसदा एनकाउंटर को बताया फर्जी, 17 अगस्त को परिजनों से करेंगे मुलाकात

Surya Hansda Encounter: गोड्डा में सूर्या हांसदा एनकाउंटर को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने फर्जी बताया है. उन्होंने कहा कि यह गहरी साजिश है. फेक एनकाउंटर कर सूर्या हांसदा की हत्या की गयी है. उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. 17 अगस्त को वे सूर्या हांसदा के घर जाकर परिजनों से मिलेंगे. खूंटी जिले के तोरपा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ये बातें कहीं.

Surya Hansda Encounter: तोरपा (खूंटी), सतीश कुमार शर्मा-झारखंड के गोड्डा जिले के ललमटिया क्षेत्र में पूर्व बीजेपी नेता सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने खूंटी जिले के तोरपा में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सूर्या हांसदा का एनकाउंटर गहरी साजिश का हिस्सा है. यह फर्जी मुठभेड़ है. फेक एनकाउंटर कर सूर्या हांसदा की हत्या कर दी गयी है. उन्होंने इस एनकाउंटर की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि 17 अगस्त को वे सूर्या हांसदा के घर जाएंगे और परिजनों से मुलाकात करेंगे.

अन्याय का विरोध करने पर हुए फर्जी मुकदमे-अर्जुन मुंडा


झारखंड के पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कहा कि सूर्या हांसदा उस क्षेत्र में विस्थापन के खिलाफ, कोयला, बालू, गिट्टी के अवैध खनन और कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे थे. क्षेत्र में लगातार कोयला, बालू आदि का अवैध खनन और कारोबार लगातार चल रहा है. आदिवासियों के शोषण करने की घटना भी घट रही थी, जिसका सूर्या हांसदा ने हमेशा विरोध किया. इसलिए उन पर कई फर्जी मुकदमा कर दिया गया था. सूर्या हांसदा की गिरफ्तारी घर से हुई थी. वे बीमार थे. उनकी पत्नी गुहार लगाती रही, लेकिन घर से गिरफ्तार करने के बाद फर्जी मुठभेड़ में उनकी हत्या कर दी गयी.

ये भी पढ़ें: रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, डीसी और एसएसपी ने ली परेड की सलामी

17 अगस्त को सूर्या हांसदा के घर जाएंगे अर्जुन मुंडा


पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में नहीं है, लेकिन जिस तरह से फर्जी मुठभेड़ में सूर्या हांसदा की हत्या की गयी है, वह गलत है. उन्होंने इस एनकाउंटर की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. 17 अगस्त को वे सूर्या हांसदा के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करेंगे.

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के लिए झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को आमंत्रण

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel