Independence Day 2025 Invitation: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज बुधवार को राजभवन में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र एवं रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने मुलाकात की. इस दौरान दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह-2025 में मुख्य अतिथि के रूप में पधारने के लिए आमंत्रित किया.
राज्यपाल को समारोह की तैयारी और कार्यक्रम से कराया अवगत
रांची के उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों एवं कार्यक्रम की रूपरेखा से झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को अवगत कराया.
ये भी पढ़ें: चाईबासा में पोस्ता के जंगल में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
डीसी और एसएसपी ने ली परेड की सलामी
रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह की तैयारियां तेज हो गयी हैं. रांची के डीसी और एसएसपी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल किया और परेड की सलामी ली. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री एवं वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने संयुक्तादेश के मुख्य बिंदुओं को विस्तार से समझाया और सभी पदाधिकारियों को समय पर अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर पहुंचकर सौंपे गए कार्य एवं दायित्व का निर्वहन करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें: रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह का फुल ड्रेस रिहर्सल, डीसी और एसएसपी ने ली परेड की सलामी
ये भी पढ़ें: Ramdas Soren Health Update: वीडियो कॉल पर अमेरिका के डॉक्टरों ने देखी मंत्री की हालत
ये भी पढ़ें: Maiya Samman Yojana: 3.86 लाख महिलाओं के खाते में पहुंचें 2500 रुपये, आपका पैसा अटका है तो तुरंत करें ये काम
ये भी पढ़ें: खूंटी में भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत, बेटे का शव देख फूट-फूटकर रो पड़े परिजन

