तमाड़. प्रखंड परिसर स्थित धान अधिप्राप्ति केंद्र में बुधवार को रांची जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम गोपाल पांडेय एवं तमाड़ अंचल अधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान केंद्र में धान की खरीद, तौल, भंडारण, अभिलेख संधारण एवं किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जांच की गई. जांच के क्रम में सभी व्यवस्थाएं सही पायी गयी. अधिकारियों ने केंद्र प्रभारी सह लैम्स लैम्पस प्रबंधक श्यामल नायक को निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करने तथा किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

