बुंडू. राष्ट्रीय खेल दिवस सप्ताह के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बुंडू के प्रांगण में फुटबॉल खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विद्यालय की प्रिंसिपल भूमिका ने मेजर ध्यानचंद की जीवनी बतायी. उन्होंने कहा कि खेल खूद शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास के लिए भी अनिवार्य है. खेल के माध्यम से व्यक्ति अपनी सहनशक्ति , एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि कर सकता है. विद्यालय प्रांगण में आयोजित खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा और हुनर को दिखा कर लोगों का दिल जीतलिया.. मौके पर राष्ट्रीय ढोलक वादक हेमली कुमारी, विष्णु स्वांसी , धनु नाग, शशि मिश्रा, गौरेन्द्र यादव , बासुदेव प्रसाद, सुनीता मैम, डोमन अहीर व गोपाल कुंडू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

