प्रतिनिधि, कर्रा.
कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ में सड़क दुर्घटना में छह लोग घायल हो गये. घायलों में सिमतिमड़ा गांव निवासी सुनिता तोपनो, रेजिना तोपनो, आसीन सुरीन, रेबिका तोपनो और इट्ठे गांव निवासी बाइक सवार अमन तोपनो और नील आकाश आइंद शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सुनिता तोपनो, रेजिना तोपनो, आसीन सुरीन और रेबिका तोपनो जरियागढ़ से मेला देखकर पैदल अपने गांव सिमतिमड़ा गांव लौट रहीं थी. इसी क्रम में इट्ठे गांव के अमन तोपनो अपने दोस्त के साथ बाइक से गांव लौट रहा था. इसी क्रम में जरियागढ़ स्कूल के समीप पैदल जा रही महिलाओं को बाइक ने टक्कर मार दिया. जिसमें सभी घायल हो गये. हादसे की जानकारी मिलते ही जरियागढ़ थाना प्रभारी बिरेंद्र कुमार और झामुमो नेता राहुल केशरी पहुंचे. उन्हें एंबुलेंस और निजी वाहनों से इलाज के लिए कर्रा सीएचसी पहुंचाया. घायलों में बाइक चालक अमन तोपनो को गंभीर चोटें आयी है. उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने पर झामुमो अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष शेख फिरोज, राजा गोप, अभिषेक कुमार, संजीव सिंह सीएचसी कर्रा पहुंचकर घायलों से मुलाकात की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

