बुंडू. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बुंडू नगर और आसपास क्षेत्र में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. नगर पंचायत और प्रशासन की ओर से घाटों की सफाई, समतलीकरण और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तेजी से काम किया जा रहा है. एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा ने शनिवार को सूर्य मंदिर के सूर्य सरोवर, बड़ा तालाब, खुड़िया बांध, पलवा पोखर, रानी चुआं, मैनेजर तालाब, बुंडू के अलावा कई छठ घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने कहा कि इस वर्ष पिछले साल से भी बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जहां-जहां कमियां पायी जायेगी, उन्हें तुरंत दुरुस्त कराया जाएगा, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो. उन्होंने बताया कि गहरे पानी वाले इलाकों में मार्किंग, गोताखोरों की तैनाती, बैरिकेडिंग,और वॉलंटियर्स की संख्या बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके साथ ही छठ पर्व के दौरान चारों ओर पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनात किए जाएंगे. विधि-व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जा सके. एसडीएम ने नगर पंचायत को साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था को लेकर भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि बुंडू में छठ मनाने आने वाले सभी व्रती और श्रद्धालु सुरक्षित और स्वच्छ माहौल में पर्व संपन्न करें. सूर्य मंदिर के सूर्य सरोवर घाट में निरीक्षण के दौरान राम दुर्लभ सिंह मुंडा, अरुण जैन, प्रमोद कुमार, सत्यनारायण गुप्ता, मनोज चौरसिया, दिनेश भगत, लक्ष्य दास महतो, रंजीत महतो, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

