खूंटी. भगवान बिरसा मुंडा के सेनापति रहे शहीद सरदार गया मुंडा की पुण्यतिथि मंगलवार को उनके पैतृक गांव एटकेडीह में मनायी गयी. इस अवसर पर सांसद सहित अन्य लोगों ने एटकेडीह जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. सांसद कालीचरण मुंडा ने गांव जाकर शहीद गया मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. वहीं इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि शहीद सरदार गया मुंडा देश और समाज के लिए संघर्ष करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए. उन्होंने कभी भी अंग्रेजी हुकूमत के सामने घुटने नहीं टेके. उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ देश की आजादी और आदिवासी समाज के अधिकारों के लिए बलिदान दिया. सांसद ने कहा कि गया मुंडा का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है. उनके संघर्ष, त्याग व बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि शहीद गया मुंडा के कई सपने अधूरे रह गये, जिन्हें पूरा करना हम सभी की जिम्मेदारी है. सांसद ने सरदार गया मुंडा के वंशज रमाय मुंडा और उनके परिवार से मुलाकात की. उन्होंने उनका हालचाल जाना और हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिया. मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नइमुद्दीन ख़ान, बिनसाय मुंडा, विजय कुमार स्वांसी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

