खूंटी. विजयदशमी के अवसर पर खूंटी के महादेव मंडा में रावण दहन किया जायेगा. इसके लिए 70 फीट का रावण का पुतला बनाया जा रहा है. क्लब केकेबीके द्वारा रावण दहन को वृहद स्तर पर आयोजित करने की तैयारी की जा रही है. क्लब के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल को न्योता दिया गया है. क्लब के अध्यक्ष ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोरों पर है. रावण के निर्माण में सभी सदस्य जुटे हुए हैं. वहीं आयोजन स्थल को भी तैयार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लगभग चार लाख रुपये की लागत से रावण दहन का आयोजन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

