बुंडू. बुंडू सहित पूरे पंच परगना क्षेत्र में गिरि गोवर्धन पूजा पारंपरिक रीति से की गयी. गोशाला में पशुधन की पूजा कर लाल और काला मुर्गा की बलि चढ़ायी गयी. परिवार में शांति समृद्धि की मन्नत मांगी गयी. रात्रि में में मां काली की पूजा अर्चना कर बत्तख की बलि चढ़ायी. दिवाली को लेकर बुंडू सहित पूरे पंच परगना क्षेत्र में भक्तों ने दिनभर मां काली की पूजा करने के लिए दिनभर उपवास कर रात में पूजा की. इस अवसर पर बुंडू नगर क्षेत्र में चौक बाजार का कालीमंदिर, ऋषि कालीमंदिर, बूढ़ी काली और मांझीटोली स्थित सात्विक कालीमंदिर मंदिर को फूल और बिजली के लाईट से आकर्षक ढंग से सजाया गया. पूजा अर्चना के बाद भक्तों के लिए प्रसाद वितरित किया गया. साथ ही चौक बाजार काली मंदिर परिसर में सुबह खीर, पुलाव और दोपहर में खिचड़ी भोग का वितरण किया गया. वहीं ऋषि काली मंदिर परिसर में खीर और मिठाई भोग का वितरण किया गया. बुंडू में कई जगह काली मंदिर होने के मंदिरों में महिलाओं की भीड़ देखने को मिला. भव्य और आकर्षक पूजा ने लोगों का मन मोह लिया. दिवाली के अवसर पर उरांव टोली में मेला जैसा लोगों को जुआ खेलते देखा गया. पर्व को लेकर प्रत्येक घरों में स्वादिष्ट भोजन का आनंद परिवार ने मिलकर उठाया.
काली पूजा में पंच परगना क्षेत्र में कई स्थानों पर हुए अनुष्ठानB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

