कर्रा.
प्रखंड के हाकाजांग पंचायत अंतर्गत पदमपुर गांव की मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. लगातार इस पथ से भारी वाहनों के चलने से सड़क में तीन-चार फीट के गड्ढे बन गये हैं. जिससे आये दिन सड़क दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश का मौसम आ गया है. सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर जा रहा है. जिससे राहगीरों को अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है. सड़क की समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों से शिकायत की जा चुकी है. जिसमें पूर्व विधायक से सड़क बनवाने का आश्वासन दिया गया था. सड़क निर्माण विभाग के जेइ से पदमपुर गांव जर्जर व गड्ढानुमा सड़क पर बात करने पर उन्होंने कहा कि शिकायत हमारे तक पहुंची है. सड़क का टेंडर भी हो चुका है. दो माह बाद संवेदक कार्य शुरुआत करेगा.जिला सीलमबम संघ का गठन
खूंटी.
खूंटी जिले में शुक्रवार को जिला सीलमबम संघ का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष राज कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अनूप महतो, मिथुन मुंडा, सचिव काजल संगा, सह सचिव सिमरन पूर्ति, कोषाध्यक्ष सनातन तिड़ू चुने गये. संघ के जिलाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने बताया कि संघ का उद्देश्य जिले में खेल को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि सीलमबम आत्मरक्षा को लेकर खेला जानेवाला भारत का एक प्राचीन लाठी खेल है. मुख्य रूप से यह दक्षिण भारत में प्रचलित है. यह खेल मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स स्पोर्टिंग भारत सरकार, खेलो इंडिया, स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया, स्कूली गेम्स फेडरेशन से भी मान्यता प्राप्त है. संघ के गठन होने से खूंटी जिला के खिलाड़ियों को विशेष रूप से इसका फायदा मिलेगा,डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है