खूंटी. मुरहू थाना में एक कैदी की मंगलवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान मुरहू थाना क्षेत्र के मेराल गांव निवासी राहुल कुमार मांझी के रूप में की गयी है. वह बीएसएफ का जवान था. उसके खिलाफ एक नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप था. पुलिस सोमवार को इसी मामले को लेकर उसे लेकर थाने आयी थी. मंगलवार को उसका शव थाने के शौचालय में बिजली की तार से झूलता हुआ मिला. घटना की खबर मिलते ही एसपी मनीष टोप्पो, एसडीपीओ वरुण रजक सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी थाना पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी ली. वहीं परिजनों को इसकी जानकारी दी गयी. घटना की सूचना पाकर परिजन थाना में पहुंच कर आक्रोश व्यक्त किया. परिजनों ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं कार्रवाई करने की मांग की है. इसे लेकर काफी देर तक परिजन थाना में हंगामा करते रहे. वे शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाने नहीं दे रहे थे. हालांकि काफी समझाने के बाद देर शाम शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इधर घटना के बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव को निकाला गया. वहीं वीडियोग्राफी भी करायी गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार को राहुल कुमार मांझी बगल गांव गया था. जहां उस पर एक नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा. जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था. इस संबंध में एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि शुरुआत में फांसी लगा कर आत्महत्या करना प्रतीत हो रहा है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल थाना प्रभारी रामदेव यादव को हटा दिया गया है. उनके स्थान पर नॉवेल गोडविन केरकेट्टा को मुरहू थाना प्रभारी बनाया गया.
बीएसएफ का जवान था आरोपी मेराल गांव निवासी राहुल कुमार मांझी
जवान पर नाबालिग पीड़िता के साथ छेड़छाड़ करने का लगा था आरोप
पुलिस मामले की जांच कर रही है, एसपी ने थाना प्रभारी को हटायाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

