कर्रा. प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम कर्रा प्रखंड की कच्चाबारी पंचायत अंतर्गत चियूर छोटका टोली में किया गया. इस दौरान ग्रामीणों ने अपने गांवों की समस्याओं को खुल कर रखा. ग्रामीणों ने बताया कि इस बरसात में भी उन्हें पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है. चियूर छोटकाटोली में कुआं और नदी में गंदा पानी भर गया है. मजबूरी में ग्रामीण उसी पानी को छान कर पी रहे हैं. छोटका टोली में कुल 12 परिवार रहते हैं. उन्हें अब तक सरकारी सुविधाएं नहीं मिली है. जल जीवन मिशन के तहत बोरिंग की गयी है, लेकिन डेढ़ वर्ष से काम अधूरा है. संवेदक काम अधूरा में ही छोड़ कर चला गया. गांव में एक भी चापानल नहीं है. गर्मी में सभी जल स्रोत सूख जाते हैं. इसके अलावा भी गांव में कई और समस्याएं हैं.
ग्रामीणों ने कहा
कुलेश्वरी होरो :
हम लोग पानी की समस्या से काफी परेशान हैं. एक -एक बूंद पानी के लिए तरस जाते हैं. पानी के लिए नदी व जर्जर कुआं का सहारा लेना पड़ता है. बहुत सारे लोग आते हैं और हमारी समस्या सुनते हैं लेकिन आज तक समस्याओं का समाधान नहीं हुआ.भुनेश्वर लोहरा :
एक अधूरा कुआं ही उनका और पूरे गांव के लोगों को पानी देता है. कुआं में गंदा पानी आ गया है. ग्रामीण उसे ही छानकर पीने के लिए ले जाते हैं. लगातार गंदा पानी पीने से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. इस भरी बारिश में भी हम पेयजल की संकट से जूझ रहे हैं.मुखिया ज्योति मिंज (मुखिया)
हमारे पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत मात्र दो गांव में काम हुआ है. बाकी सभी गांव में जल नल योजना का काम अधुरा है. जिसे लेकर विभाग के साथ प्रखंड व जिला के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है. कई बार लिखित ज्ञापन दिया जा चुका है. संवेदक को राशि का भुगतान नहीं होने से काम बंद पड़ा है. छोटकाटोली में विधायक मद से चापाकल लगवाने के लिए प्रयासरत हूं.कर्रा के चियूर छोटका टोली में हुआ प्रभात खबर आपके द्वारB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

