12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने जायेंगे खिलाड़ी

राज्य चयन प्रतियोगिता (सब-जूनियर वर्ग) का आयोजन जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में किया गया.

बुंडू. झारखंड सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में खुली राज्य चयन प्रतियोगिता (सब-जूनियर वर्ग) का आयोजन जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, नामकुम रांची, में किया गया. इसमें विभिन्न जिलों से आये सॉफ्ट टेनिस के बालक एवं बालिका वर्ग के बहुत से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी कलिंग स्टेडियम, भुवनेश्वर, ओड़िशा में 27 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक आयोजित होनेवाली 19वीं सब जूनियर नेशनल सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता 2025 में झारखंड राज्य टीम के रूप मे हिस्सा लेंगे. सत्यवान प्रमाणिक एवं साजिद ख़ान के नेतृत्व में बच्चो ने नेशनल टीम में अपना स्थान बनाया, प्रधानाध्यापक अमित दास सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई दी. स्कूल के निर्देशक भुवनेश्वर प्रमाणिक ने बच्चों को खेल के महत्व को बताते हुए बच्चों के नेशनल चैंपियनशिप में सिलेक्शन पंचपरगना क्षेत्र के लिए क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है. चयनित खिलाड़ियों की सूची बालक वर्ग बिराज महतो, मयूरेश् प्रमाणिक अतिरिक्त खिलाड़ी चंदन कुमार, चंद्रशेखर पुरन, अनिमेश प्रमाणिक, धनंजय मुंडा बालिका वर्ग नैना कुमारी, मानुश्री कुमारी, अर्चना कुमारी, अतिरिक्त खिलाड़ी प्रिया पांडे, श्रेया कुमारी, रानीबाला कुमारी, स्वीटी कुमारी आदि विद्यार्थी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel