8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड बढ़ने से बढ़े मरीज, सदर अस्पताल के सभी बेड फुल

लगातार ठंड बढ़ने से जिले में बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं.

खूंटी. जिले में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. रविवार को पूरे दिन कुहासा छाये होने के बाद सोमवार को मौसम साफ हुआ. हालांकि मौसम के साफ होने से ठंड और बढ़ गयी है. लगातार ठंड बढ़ने से जिले में बड़ी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. प्रतिदिन सर्दी-खांसी, ठंड लगने और बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल के ओपीडी में काफी संख्या में मरीज हर दिन पहुंच रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन ढाई सौ से 300 के करीब मरीज जांच कराने पहुंच रहे हैं. जिसके कारण सदर अस्पताल के सभी बेड फुल चल रहे हैं. ठंड के कारण गंभीर रूप से बीमार होने के साथ-साथ अन्य प्रकार की परेशानियां लेकर मरीज अस्पताल आ रहे हैं. अस्पताल के सभी बेड में गंभीर रूप से बीमार मरीज इलाजरत हैं. ठंड के कारण ब्रेन स्ट्रोक के भी कई मरीज आ रहे हैं. पिछले सप्ताह में ब्रेन स्ट्रोक के कुल पांच मरीज आये हैं. वहीं हाइपरटेंशन के भी पिछले सप्ताह में कुल 106 मरीज आये हैं. वहीं ठंड लगने की शिकायत लेकर भी कई मरीज आ रहे हैं. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने बताया कि ठंड में लोगों को खास ध्यान रखने की आवश्यकता है. जितना हो सके घर से बाहर नहीं निकलें. शरीर को ढक कर रखें. किसी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल नजदीकी अस्पताल में अपनी जांच करायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel