प्रतिनिधि, बुंडू.
भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के निदेशक विपुल उज्जवल और सलाहकार रौनक अहमद ने शुक्रवार को बुंडू प्रखंड का दौरा किये. उन्हें बीडीओ सावित्री कुमारी ने बुके देकर स्वागत किया. प्रखंड में जेएसएलपीएस के सदस्यों ने पारंपरिक गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया. निदेशक ने प्रखंड सभागार में चल रहे पेसा संबंधी ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण का जायजा लिया. मास्टर ट्रेनर अंजना देवी और प्रमोद ठाकुर द्वारा दिये जा रहे प्रशिक्षण को देखा. निदेशक और सलाहकार दिये जा रहे प्रशिक्षण से संतुष्ट दिखे. वे प्रखंड के समस्त ग्राम प्रधानों के साथ बैठक में शामिल हुए. पंचायत स्तर पर सुशासन की सुदूर व्यवस्था, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, ग्राम विकास से जुड़े मुद्दों और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने ग्रामसभा को मजबूत बनाने और जनभागीदारी को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया. अधिकारियों ने महिलाओं की भागीदारी बढाने व उन्हें सशक्त बनाने पर बल दिया. मौके पर बीडीओ सावित्री कुमारी, डीपीएम विभा सिन्हा, पंचायत राज स्वशासन परिषद प्रखंड समन्यवक वाजिद अली, बीपीआरसी करण कुमार, जगदीश महतो सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

