बुंडू. पांच परगना किसान काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सात नवंबर से शुरू हुए एकता पखवाड़ा आयोजन के चौथे और अंतिम दिन लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन एवं आदर्शों पर आधारित एक नुक्कड नाटक एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नुक्कड नाटक का मंचन किया. राजनीति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डाॅ सुरेश गुप्ता ने नवभारत के निर्माण में सरदार पटेल की भूमिका एवं बलिदान को बड़े ही सहज एवं ओजस्वी भाषण के द्वारा प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डाॅ बीके शर्मा, डाॅ सुबोध शुक्ला, डाॅ लखीन्द्र मुंडा, डॉ कृष्णा मुंडा, डाॅ महावीर मुंडा, डाॅ जीनिया नंदी, डॉ तरित सांगा, डाॅ जुगनू प्रसाद एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ आराधना तिवारी, प्रोफेसर संगीता जायसवाल मौजूद थे. आयोजन के पहले दिन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता तथा एकता यात्रा निकाली गयी, दूसरे दिन भाषण प्रतियोगिता तथा तीसरे दिन महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. जिसमें स्वयंसेवकों छात्रों और कार्यक्रम पदाधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इसके अतिरिक्त विगत 31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयन्ती पर निबंध प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय एकता एवं सुरक्षा पर शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था.
किसान कॉलेज बुंडू में एनएसएस का पखवाड़ा कार्यक्रम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

