प्रतिनिधि, तोरपा.
पुलिस ने कर्रा थाना क्षेत्र के बिलसिंरिंग जंगल के पास 31 मई को हुए अमरदीप गोप हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल अर्जुन मुंडा उर्फ अर्जुन कच्छप, उर्फ प्रेम मुंडा उर्फ ‘बंबइया’ को गुरुवार को जेल भेज दिया. उसे डुमरगड़ी से गिरफ्तार किया गया था. वह इसी गांव का रहने वाला है. अमरदीप गोप रातू थाना क्षेत्र के पाली गांव का रहनेवाला था. 31 मई को बंबइया ने बिलसीरिंग जंगल में अमरदीप की पत्थर से कूचकर तथा गला काटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद शव की पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा जला दिया था. तीन दिनों बाद पुलिस ने शव की पहचान की थी. एएसपी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने गुरुवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हत्या की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो के निर्देश पर एएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम को अनुसंधान के क्रम में इस हत्याकांड में बंबइया के शामिल होने का पता चला. इसके बाद पुलिस की टीम ने उसे डुमरगड़ी स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं. तोरपा, बेड़ो, लापुंग और कर्रा थाने में उसके खिलाफ कुल आठ मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि बंबइया के खिलाफ न्यायालय द्वारा लाल वारंट भी जारी किया गया है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त टीवीएस अपाचे बाइक नं. JH-01FX-5788, आरोपी का आधार कार्ड, पहचान पत्र, चार मोबाइल फोन, पांच सिम कार्ड तथा मृतक का एटीएम कार्ड आदि भी बरामद किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

