बुंडू. डोर-टू-डोर विधिक जागरूकता कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बुंडू प्रखंड के बिरसा मुंडा रेसिडेन्सियल पब्लिक स्कूल में नालसा द्वारा संचालित योजना डॉन एवं गुटुहातू गांव में नालसा द्वारा संचालित योजना संवाद’ एवं ‘जागृति’ पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एलएडीसी सहायक, शिवानी सिंह, पीएलवी रूकमनी देवी, सोनामनी देवी, मुस्कान कुमारी, सुनीता कुमारी, सोएब अंसारी, दिनेश मुंडा, स्कूल के प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्रगण एवं राजा वर्मा एवं उपस्थित थे. शिवानी सिंह ने स्कूल के छात्रों को उनके अधिकार तथा कर्तव्यों के बारे में बताया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, रांची से मिलनेवाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी. जागरूकता के माध्यम से युवाओं को नशा से बचाना ही डॉन योजना का उद्देश्य है. उन्होंने यह भी कहा कि वैसे व्यक्ति जो अपने बातों को न्यायालय में नहीं रख पाते हैं, उसे नालसा मदद करेगी. पीएलवी सोनामनी देवी के द्वारा ‘जागृति’ योजना के तहत बाल विवाह, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, बाल श्रम, नशा, अनाथ बच्चों से संबंधित, स्पॉन्सरशिप योजना, सड़क दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, असंगठित मजदूर के सुरक्षा से संबंधित विधिक जानकारी दी गयी. रूकमनी देवी ने ग्रामीणों को विधवा पेंशन तथा वृद्धा पेंशन की जानकारी दी, मुस्कान कुमारी व सुनीता कुमारी ने मध्यस्थता व लोक अदालत पर फोकस किये.सोएब अंसारी व दिनेश मुंडा ने पीड़ित मुआवजा तथा विधिक सहायता पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

