सोनाहातू/राहे.
पंचपरगना ऑल आर्टिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में राहे प्रखंड स्थित शिव टांगरा मंदिर परिसर में शुक्रवार को करम मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें राहे, सिल्ली, सोनाहातू, बुंडू, अड़की व तमाड़ के सैकड़ों कलाकार अपनी पारंपरिक वेशभूषा में अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन किये. समारोह में केंद्रीय टीम से अध्यक्ष रमन गुप्ता, सचिव जगतपाल गोप, संरक्षक प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष संजय साहू, सिल्ली प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर दास कोइरी आदि मौजूद थे. एसोसिएशन ने समारोह में प्रतिभागी कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. समारोह को सफल बनाने में राहे प्रखंड अध्यक्ष फेकुराम महतो, खेदूराम महतो, कोषाध्यक्ष घनश्याम अहीर व राहे टीम के सभी सदस्यों ने सहयोग किया.फोटो-1-राहे के शिव टांगरा में करम मिलन समारोह में अतिथि व कलाकार.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

