10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहे अंचल किसान कमेटी का अध्यक्ष बने जयपाल

अंचल किसान सभा का सम्मेलन सोमवार को शहीद गोपाल सिंह मुंडा प्रतिमा स्थल पर मुगा महली की अध्यक्षता में किया गया.

सोनाहातू. अंचल किसान सभा का सम्मेलन सोमवार को शहीद गोपाल सिंह मुंडा प्रतिमा स्थल पर मुगा महली की अध्यक्षता में किया गया. उद्घाटन करते हुए जिला किसान कौंसिल सदस्य रतन महतो ने कहा सरकार द्वारा घोषित एमएसपी 24.50 रुपये प्रति किलो के बजाय 15 से 17 रुपये यानी प्रति क्विंटल 750 रू से 950 रू कम दाम में किसान धान बेचने के लिए मजबूर हैं. इस अवसर पर राहे अंचल किसान कमेटी का चुनाव किया गया. इसमें जयपाल सिंह मुंडा अध्यक्ष, बिसंबर महतो सचिव, मुगा महली कोषाध्यक्ष, पांडू राम मुंडा, शोभाराम महतो उपाध्यक्ष, नारायण मुंडा, भुवनेश्वर मुंडा संयुक्त सचिव व सुरेंद्र बैठा, सदानंद महतो, अनंत सिंह मुंडा, पोली राम मुंडा, श्रवन मुंडा, खुदीराम महतो, बिनोद साव अंचल कौंसिल सदस्य चुने गये. दो पद रिक्त रखा गया है. सम्मेलन की समाप्ति के पश्चात अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का पुतला दहन किया गया. झारखंड राज्य किसान सभा के राज्य अध्यक्ष सुफल महतो ने कहा कि बेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो एवं उनकी पत्नी सिलिया फोलोरेस को बेनेजुएला में घुस कर अमेरिकी सैनिकों द्वारा उठा ले जाना, एवं हिरासत में लेना बेनेजुएला की संप्रभुता पर खुला हमला है, बेनेजुएला की घटना का विश्व भर में निंदा तथा विरोध प्रदर्शन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel