10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीपीके कॉलेज में विद्यार्थियों को दी गयी विधिक सेवा की जानकारी

झालसा के निर्देश पर पीपीके कॉलेज, बुंडू में बाल विवाह रोकथाम के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया.

बुंडू. झालसा के निर्देश पर पीपीके कॉलेज, बुंडू में बाल विवाह रोकथाम के लिए विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया गया. इस अवसर पर डिप्टी एलएडीसी कविता कुमारी खाती, पीएलवी डॉ अनिल कुमार वर्मा, सोनामनी देवी, रूक्मिणी देवी, प्रदुमन प्रमाणिक, सोहेब अंसारी, बिमला कुमारी, संध्या कुमारी, दिलखुश महतो एवं राजा वर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. कविता कुमारी खाती ने कहा कि 18 साल से कम उम्र में विवाह से शिक्षा बाधित होती है. जिससे भविष्य अंधकारमय होता है. घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार का खतरा बढ़ जाता है. कम उम्र में गर्भावस्था और प्रसव से मां और बच्चे दोनों को गंभीर स्वास्थ्य जोखिम होता है. लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना, कानून का कड़ाई से पालन, और बाल संरक्षण सेवाओं (हेल्पलाइन 1098) का उपयोग करना टॉल फ्री नंबर – 15100 की जानकारी भी दी. पीएलवी डॉ अनिल कुमार वर्मा ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही लाभकारी योजनओं के बारे में जानकारी दी. डालसा के पीएलवी सोनामनी देवी, रूक्मिणी देवी, प्रदुमन प्रमाणिक ने लोक अदालत व मध्यस्थता के बारे में जानकारी दी. सोहेब अंसारी, बिमला कुमारी, संध्या कुमारी, दिलखुश महतो एवं विधिक सेवा के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel