खूंटी. शारदीय नवरात्रि के महासप्तमी के अवसर पर सोमवार को शहर के सभी पूजा पंडालों के पट खोल दिये गये. सार्वजनिक श्री दुर्गा मंदिर मिश्रटोली में पूजा पंडाल का मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया और और पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने फीता काट कर उद्घाटन किया. उन्होंने मंदिर में मत्था टेका और मां दुर्गा से क्षेत्र की खुशहाली और सुख-शांति का आशीर्वाद मांगा. अपने संबोधन में पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने सभी को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मुख्य रूप से एसडीपीओ वरूण रजक, थाना प्रभारी मोहन कुमार, पूर्व सांसद के जिला प्रतिनिधि मनोज कुमार, मदन मोहन मिश्र, विकास मिश्र, विजय मिश्र, विनोद जायसवाल सहित अन्य उपस्थित रहे.
मुरहू में पूजा पंडाल का उद्घाटन
मुरहू में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति मेन रोड मुरहू के पूजा पंडाल का पूर्व विधायक नीलकंठ सिंह मुंडा ने फीता काट कर उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने मुरहू वासियों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी. मौके पर उप प्रमुख अरुण साबू, समिति के अध्यक्ष आशीष सोमानी, महामंत्री सोनू कुमार प्रसाद, निखिल चौधरी, विक्की साबू, सचिन चौधरी, सुजीत चौधरी, ऋतिक कुमार, विकास कुमार, राना कुमार, रजत कुमार, मुरली प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

