तमाड़. प्रखंड परिसर स्थित लैम्पस में बुधवार को धान क्रय केंद्र का उद्घाटन जिप सदस्य दिलीप सेठ. लैम्पस अध्यक्ष वेरना देत कश्यप. उप प्रमुख शकुंतला खंडित. विधायक प्रतिनिधि ऋषिकेश महतो व संजय सेठ ने संयुक्त रूप फीता काट कर किया. उद्घाटन के बाद किसानों को संबोधित करते हुए जिप सदस्य दिलीप सेठ ने कहा कि धान क्रय केंद्र खुलने से तमाड़ ही नहीं, बल्कि आसपास के सुदूरवर्ती गांवों के किसानों को भी सीधा लाभ मिलेगा. अब किसान अपनी उपज को सरकारी दर पर बेच सकेंगे. लैम्पस प्रबंधक श्यामल कुमार नायक ने किसानों से अपील की कि वे बिचौलियों को धान नहीं बेचें. सरकारी धान क्रय केंद्र में ही 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचें. वहीं लैम्पस कैशियर राजेश रुण्डा ने किसानों से अधिक से अधिक संख्या में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की. ताकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना का लाभ क्षेत्र के सभी किसानों को मिल सके. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

